CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र 24 नवम्बर, 2021 से बोर्ड की वेबसाइट॒ www.bseh.org.in॒ पर लाईव किए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 24 नवम्बर से 14 दिसम्बर, 100 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर, 300 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तथा 1000 रूपए विलम्ब शुल्क सहित 29 दिसम्बर, 2021 से 04 जनवरी, 2022 तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 650 रूपए, माईग्रेशन शुल्क 50 रूपए व 100 रूपए प्रायोगिक विषय/विषयों शुल्क कुल 800 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि विद्यालयी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रूपए अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 800 रूपए एक मुश्त परीक्षा शुल्क निर्धारित है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रूपए, माईग्रेशन शुल्क 100 एवं 100 रूपए प्रायोगिक विषय/विषयों शुल्क कुल 1000 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि विद्यालयी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रूपए अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 800 रूपए एक मुश्त परीक्षा शुल्क निर्धारित है।
उन्होंने आगे बताया कि माइग्रेशन एवं प्रायोगिक विषय का शुल्क सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों से लिया जाना है। ऑनलाईन पंजीकरण के समय नियमित परीक्षार्थियों द्वारा जो विषय अतिरिक्त विषय के रूप में लिया गया है उसे बाद में मुख्य विषय के रूप में परिवर्तित नहीं किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालयी/स्वंयपाठी परीक्षार्थी ऑनलाईन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट॒ www.bseh.org.in ॒पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है। सभी विद्यालय मुखिया दिशा-निर्देशों को पढऩे उपरान्त ही परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। विद्यालय मुखिया ऑनलाइन फार्म भरने उपरान्त उसकी हार्ड कॉपी निकालते हुए परीक्षार्थियों के विवरणों का मूल रिकार्ड से मिलान अवश्य कर लें, ताकि कोई परेशानी उत्पन्न न हो।
उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश देते हुए बताया कि उन द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों के फोटो विद्यालय वर्दी में ही लगाए जाए अन्यथा शिक्षा विभाग हरियाणा के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि विवरण त्रुटियों में शुद्वि हेतु जो तिथियां बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाएगी उसके पश्चात फोटो/हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। सभी विद्यालय मुखिया निर्धारित तिथियों में सभी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण एवं शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड सचिव ने सभी विद्यालय मुखियों को निर्देशित करते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जिन अन्य राज्यों-बोर्डों की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं को इस बोर्ड की परीक्षाओं के समकक्ष मान्यता प्रदान की गई है/नहीं की गई है उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट॒ www.bseh.org.in॒ पर उपलब्ध है। सूची अनुसार ही सभी विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना सुनिश्चित करें, यदि किसी विद्यालय द्वारा अनियमितता बरती जाती है तो विद्यालय पर सम्बद्घता नियमों के अनुसार/ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने उपरान्त दसवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता हेतु एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने उपरान्त बारहवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता हेतु दो वर्षीय आई.टी.आई डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दसवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता हेतु परीक्षार्थी को हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए तथा बारहवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता हेतु हिन्दी कोर या अंग्रेजी कोर दोनों में से किसी एक अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषय श्रेंणी के सभी परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय दो वर्षीय उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति अथवा जिस दस्तावेज के आधार पर आवेदन किया जाना है, उस प्रमाण-पत्र की सत्यापित कॉपी अपलोड करनी अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्पलाईन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।