नियमित परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसदी रहा, हिमेश , वर्षा और सोनू ने पाया प्रथम स्थान
CHANDIGARH, 16 MAY: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी/मार्च-2023 में संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 फीसदी रहा है।
बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 61.41 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 8.40 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में छात्र हिमेश, न्यू सन राईज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, भुना, फतेहाबाद व वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा, सोनीपत तथा सोनू, एनजेएम हाई स्कूल, बुसान, भिवानी ने 498 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
तृतीय स्थान छात्रा शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत, स्वीटी कुमारी, न्यू हैवन मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तिरखा कालोनी, फरीदाबाद, याशी, आदर्श सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बसाना, रोहतक, मोन्टी, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, तमन्ना, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत, दिपांशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जीन्द, रिया, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व ज्योति रानी, आंनद पब्लिक स्कूल, निगदू , करनाल ने 496 अंक अर्जित करके पाया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज सायं से बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 57.73 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 75.65 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 67.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 61.28 रही है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.13 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5,124 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2,671 पास हुए।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।