HARYANA: सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

CHANDIGARH, 14 NOVEMBER: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 21 नवम्बर, 2023 कर दिया गया है ,पहले अंतिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित की गई थी।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। सभी सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों के मुखियाओं को सूचित किया जाता है कि वह बिना विलम्ब शुल्क सहित 21 नवम्बर, 2023 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 22 से 28 नवम्बर तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्पलाईन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole