HARYANA: फरवरी माह में 14 अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

CHANDIGARH, 6 APRIL: हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो तथा हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फरवरी, 2023 के दौरान 14 सरकारी अधिकारी/कर्मचारी व छह अन्य व्यक्तियों को 1,000 रुपए से लेकर 1,10,000 रुपए तक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो इसी अवधि के दौरान सरकार के आदेशानुसार 5 जांचें दर्ज की तथा 6 जांचें पूर्ण की, जिनमें से तीन जांचों में 3 राजपत्रित अधिकारियों, 4 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 13 प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का सुझाव दिया है तथा एक जांच में एक राजपत्रित अधिकारी व एक अराजपत्रित अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा तीन अन्य व्यक्तियों से 14,46,91,263 रुपये की वसूली करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा, ब्यूरो द्वारा दो विशेष चेकिंग/तकनीकी जांच की रिपोर्ट भी सरकार को भेजी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी अवधि के दौरान जिन 14 अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके सहयोगियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर जिनके विरुद्घ भ्रष्टाचार  निवारण अधिनियम,1988 के तहत मामले दर्ज किए गए, उनमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिवानी के प्राधानाचार्य अनिल कुमार यादव को 12,000 रुपये, प्रवाचक उप-पुलिस अधीक्षक, जिला पानीपत के सहायक उप-निरीक्षक सुनील को 1,10,000 रुपये, बिक्री कर निरीक्षक, रेवाड़ी शिव पाल सिंह को 2,000 रुपये, थाना सदर जिला जींद के उप-निरीक्षक नेकी राम को 10,000 रुपये, थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद के उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को 5,000 रुपये, थाना पुंडरी जिला कैथल के सहायक उप-निरीक्षक सुभाष चन्द्र को 10,000 रुपये, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड मार्केट कमेटी करनाल के ऑक्शन रिकॉर्डर रघुबीर को 10,000 रुपये, विकास एवं पंचायत विभाग ग्राम पंचायत बाबा लडाना जिला कैथल के ग्राम सचिव सुनील कुमार को 15,000 रुपये, नीमका जेल फरीदाबाद की महिला वार्डर सुदेश को 10,000 रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के पटवारी संजय को 8,000 रुपये, राजस्व विभाग जिला सिरसा के हल्का कांवाली के पटवारी हवा सिंह को 3,000 रुपये, जिला सिरसा हल्का बेगू शाहपुर पटवारी अनिल को 1,800 रुपये व हल्का बड़ागुडा अतिरिक्त कार्यभार बिरूवाला के पटवारी रणबीर सिंह को 1,000 रुपये व शहरी स्थानीय निकाय के एचएफए नगर परिषद नारनौल के सर्वेक्षक अर्जुन व श्रीमती दीपिका को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाना शामिल है। इसी प्रकार, गुरुग्राम, रेवाड़ी व सोनीपत के छ: प्राइवेट व्यक्तियों को 44,000 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

error: Content can\\\'t be selected!!