पंचकूला के सेक्टर-15 में सुंदरकांड के सामूहिक पाठ के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

PANCHKULA, 23 APRIL: श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आज पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित पीपल वाले मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना की तथा हनुमत गुणगान किया।

वैसे तो इस मंदिर में हर मंगलवार को सुबह 11 बजे सुंदरकांड के सामूहिक पाठ का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में क्षेत्रवासियों की भागीदारी हर बार बढ़ती जा रही है। इस बार आज मंगलवार को ही श्री हनुमान जी का जन्म दिवस होने के कारण यहां श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले हनुमत उपासना के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा सुंदर कांड का सामूहिक पाठ किया गया। इसके बाद क्षेत्र की महिला संकीर्तन मंडली ने भजन-कीर्तन के माध्यम से श्री हनुमान जी का गुणगान करते हुए सभी को भाव-विभोर कर दिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content can\\\'t be selected!!