इस पुस्तक से समाज को नई दिशा मिलेगी : देवेन्द्र सिंह
CHANDIGARH: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रेयात कॉलेज ऑफ लॉ, रेलमाजरा (रोपड़) के वाइस-प्रिंसिपल डॉ. महेन्द्र सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तक “अग्ररियन सोसाइटी” का अपने चण्डीगढ़ आवास पर विमोचन किया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस किताब में भारत में कृषि समाज में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों का गहन अध्ययन, औपनिवेशिक दक्षिण- पूर्वी पंजाब, आधुनिक हरियाणा का जिक्र विशेष संदर्भ किया गया है। इस क्षेत्र व विषय में रूचि रखने वाले छात्रों के साथ-साथ कृषि के विकास को जानने के लिए इच्छुक शोधकर्ताओं एवं अन्य सुधिजनों के लिए यह पुस्तक एक बेहतरीन स्रोत साबित होगी। पुस्तक में विस्तारपूर्वक अंग्रेजी शासन से लेकर अब तक के उत्तर भारत के प्रत्येक जिले की भौगोलिक स्थिति से लेकर राजनीतिक, प्रशासनिक कृषि से जुड़ी स्थिति को दर्शाया गया है।
इस मौके पर सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र सिंह, लॉ छात्र ऋषभ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस पुस्तक से समाज को नई दिशा मिलेगी। जो छात्र कृषि क्षेत्र में काम करना व कृषि को बहुत ही करीब से जानना चाहते हैं, उनके लिए बहुत ही लाभकारी होगा। वहीं प्रो. डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कहा कि सफलता किसी को आकस्मिक नहीं मिलती है। सफलता पाने के लिए व्यक्ति को स्वयं को भूलना तक पड़ता है।