मशहूर भजन गायक प्रवीण मुदगल व भुवनेश नैथानी ट्राईसिटी में पहली बार जुगलबंदी करेंगे
PANCHKULA, 1 JULY: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिरडी साईं सेवा समाज, पंचकूला द्वारा 2 जुलाई को भव्य स्तर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने जा रहा है। संस्था के संचालकों अनिल थापर, तारा चंद, एएल मेहता व एके ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम सेक्टर 16, पंचकूला स्थित अग्रवाल एयर कंडीशंड भवन में कराया जा रहा है जिसमें साईं बाबा के मशहूर भजन गायक प्रवीण मुदगल व भुवनेश नैथानी ट्राईसिटी में पहली बार जुगलबंदी करेंगे।
कार्यक्रम सांय छह बजे से शुरू होकर साईं इच्छा तक चलेगा। शिरडी की तरह साईं बाबा का दरबार, लाइटिंग व सजावट समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। रात्रि आठ बजे से विशाल भंडारा भी बरताया जाएगा। इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में ट्राईसिटी के अनेक गणमान्यों सहित बड़ी संख्या में साईं भक्त पधारेंगे।
अनिल थापर ने बताया कि महोत्सव में आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद के तौर पर पौधे वितरित किए जाएंगे, ताकि बरसात के मौसम में इनका पौधारोपण करके ट्राईसिटी को और भी हरा-भरा करके अपने आसपास के वातावरण को साफ़ व शुद्ध रखा जा सके। कार्यक्रम के आयोजकों ने समारोह स्थल के आसपास के क्षेत्रों व सड़कों पर जबरदस्त सजावटों और रोशनियों के इंतजाम किए हैं