79 चुने हुए पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट व रैंप वॉक राउंड से चुने जाएंगे विजेता
CHANDIGARH: आज के समय में हर कोई नायाब दिखना चाहता है। फैशनेबल होना हम सब की आवश्यकता बन गया है लेकिन फैशन की दुनिया में कैरियर बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इण्डिया फैशन आइकॉन अवॉर्ड्स से गुरबिंदर जस्सर ने फैशन के दीवानों के लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया है जिसमें छोटे बच्चों से लेकर सीनियर उम्र तक सभी भाग ले सकते हैं।
कोविडकाल में लगभग सभी कुछ ऑनलाइन हो रहा है ,जिससे अवार्ड्स का दायरा भी बढ़ जाता है। कुल 3 में से 2 राउंड ऑनलाइन हुए व पहले राउंड में 1500 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया व 2.75 लाइक्स मिले व 6.35 लाख व्यूज मिले। दूसरे राउंड में 175 चुने हुए कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया व वीडियो अपलोड हुईं व 1.23 लाख लाइक्स भी मिले।
तीसरे आखिरी ऑफलाइन राउंड के लिए 79 चुने हुए पार्टिसिपेंट्स का टैलेंट व रैंप वॉक राउंड बेस्ट वेस्टर्न कंट्री वुड होटल में 31 मार्च को आयोजित होगा।
जयूरी के तौर पर शैली तनेजा, सिंगर मान के, हेमंत मेहता कोरियोग्राफर, मनीष अग्रवाल व बेस्ट वेस्टर्न कंट्री वुड होटल , नॉवेल्टी घी, फतेह चंद बंसी लाल ज्वैलर्स, रूप मन्त्रा, आई निफ्ड के रेप्रेजेंटेटिव शिरकत करेंगे।