प्रिंस और प्रिंसेस ऑफ चंडीगढ़ व मिसेज चंडीगढ़ प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित, रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
‘आज पढ़ें-कल नेतृत्व करें’ विषय पर अखबार पढ़ने की प्रतियोगिता भी होगी: डॉ. सचिन गोयल
CHANDIGARH, 26 NOVEMBER: ग्लैमी अवार्ड्स के पिछले सीजन की शानदार सफलता के बाद अब ग्लैमी अवार्ड्स सीजन 2 के लिए ऑडीशन एक दिसम्बर से शुरू होने जा रहे हैं। आयोजक डॉ. सचिन गोयल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इस आयोजन के मिशन और दृष्टिकोण को सांझा किया। उन्होंने बताया ग्लैमी अवार्ड्स सिर्फ प्रतिभा और सुंदरता का उत्सव नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक मूल्यों को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को एक उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करने का एक माध्यम है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में हिंसा, मादक पदार्थों और तंबाकू के प्रति क्रेज को खत्म करना है एवं युवाओं को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना तथा उन्हें अपनी धरोहर से जुड़ा रहने के लिए प्रेरित करना है। ग्लैमी अवार्ड्स युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां युवा अपने नृत्य, गायन और मॉडलिंग के कौशल को प्रदर्शित कर सकेंगे।
उनके मुताबिक इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण मिस्टर और मिस चंडीगढ़ प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों का मूल्यांकन केवल उनकी शारीरिक उपस्थिति पर नहीं, बल्कि उनके आंतरिक सौंदर्य और सकारात्मक मानसिकता पर भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रिंस ऑफ चंडीगढ़, प्रिंसेस ऑफ चंडीगढ़ और मिसेज चंडीगढ़ जैसे खिताब उनको दिए जाएंगे जिन्होंने समाज में सकारात्मक योगदान दिया है। प्रतियोगिताओं के ऑडिशन विभिन्न स्तरों पर कुल 10 चरणों में होंगे, जिनमें स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शामिल हैं, और चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी रक्खा जाएगा। प्रतिभागी ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और एक मामूली शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, जबकि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए यह प्रतियोगिता मुफ्त होगी। इस आयोजन में एक अखबार पढ़ने की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य प्रेस के माध्यम से जागरूक और शिक्षित रहने के महत्व को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता का विषय आज पढ़ें, कल नेतृत्व करें है, जो यह दर्शाता है कि समाचार पत्रों का भविष्य के लीडर्स के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने बताया कि ग्लैमी अवार्ड्स के सीजन 1 में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे व अब सीजन 2 में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। विजेताओं को छात्रवृत्तियां, नकद पुरस्कार और शील्ड्स दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 7986975846 और 9988003622 जारी किए गए हैं।