CHANDIGARH, 19 SEPTEMBER: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आखिरी दिन कनाडा के टोरंटो में गीता यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात शहर में एक शोभायात्रा भी निकाली गई। यज्ञ और शोभायात्रा में कनाडा में रह रहे हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दौरान स्वामी ज्ञानानंद महाराज, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, केडीबी के सचिव श्री मदन मोहन छाबड़ा, केबीडी के सीईओ चंद्रकांत कटारिया, केडीबी सदस्य श्री उपेंद्र सिंघल सहित हजारों श्रद्धालु यज्ञ और शोभायात्रा में शामिल हुए।
ग़ौरतलब है कि गीता के ज्ञान को पूरी दुनिया में फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष भारत से बाहर विदेशों में गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले मॉरिशस और इंग्लैंड में भी गीता महोत्सव आयोजित किए जा चुके हैं। इस वर्ष गीता महोत्सव का आयोजन कनाडा के विभिन्न शहरों में किया गया जिसमें वहाँ के मंत्री, सासंद, राजदूत, मेयर सहित वरिष्ठ नेताओं एवं अधिकारियों ने भी समारोहों में शिरकत की।