CHANDIGARH, 17 SEPTEMBER: केबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 चंडीगढ़ ने यूटी इंटर स्कूल प्रतियोगिता के अंतर्गत लॉन टेनिस अंडर-14 वर्ग में सेंट कबीर स्कूल सेक्टर 26 चंडीगढ़ को हरा दिया।
7 से 17 सितंबर तक लेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित लॉन टेनिस टूर्नामेंट में केबीडीएवी -7 के टीम कप्तान गौरिश मदान ने अपने साथी अयान मित्तल के साथ अपने कठिन प्रयासों से स्वर्ण पदक जीता। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा प्रकाश और शिक्षकों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।