CHANDIGARH, 25 MARCH: सेक्टर-34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में आज से गांधी शिल्प बाजार शुरू हुआ। इसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पार्षद प्रेमलता ने किया।
यह गांधी शिल्प बाजार गांधी शिल्प बाजार कार्यालय विकास आयोग हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और भारतीय महिला ग्राम उद्योगत संस्थान प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया है। पार्षद प्रेमलता ने बताया कि गांधी शिल्प बाजार 25 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक चलेगा। इसमें देश के अलग-अलग स्थानों से कारीगार अपने उत्पाद लेकर आए हैं। देश के ख्याति प्राप्त शिल्पियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं दुकानें लगाई गई हैं। गांधी शिल्प बाजार में शहर के नागरिक पहले ही दिन बड़ी संख्या में पहुंचे।
निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 100 स्टॉल हस्तशिल्प से जुड़े हुए लगाए गए हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचें और हस्तनिर्मित वस्तुएं जरूर ख़रीदें। इस मौके पर पार्षद प्रेमलता व एनपी सिंह के अलावा एचपीओ चेतना, अतुल वोरा, अरुण, अनामिका, डॉक्टर महक, पूनम, प्रिया, रूप, हरसिमरन आदि अन्य अतिथि मौजूद थे ।