मुफ्त कोचिंग से सेना में जाने का सपना करें पूरा, 26 जनवरी को होगा एंट्रेंस टेस्ट

CHANDIGARH, 24 JAN: अब पंजाब के विद्यार्थियों का सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने का सपना साकार हो सकेगा । चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की तरफ से 26 जनवरी को 10वीं के स्टूडेंट्स का  एनडीए कोचिंग का एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है। आन लाइन स्क्रीनिंग टेस्ट में देशभर के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। फ्री रेजिस्ट्रेशन www.missionnda.com पर या फिर 8544888200 पर मिस्डकॉल के बाद गूगल फार्म से की जा सकती है ।

10वीं कक्षा के  विद्यार्थियों का थलसेना, नेवी व वायुसेना   के लिए दो साल की कोचिंग के लिए आवेदन कराया जाएगा। कोचिंग आन लाइन व ऑफलाइन मोड से होगी।

जानकारी देते हुए पूर्व कर्नल ऊरविन्दर सिंह ने कहा कि  कि  वर्षों पहले पंजाब में बच्चों का सेना की तरफ काफी झुकाव है व एनडीए में दाखिला का सपना पंजाब के हर घर में देखा जाता रहा है। पंजाब के युवाओं को चाहिए कि कनाडा की चमक छोड़ भारत की सना में जाकर देश की सेवा करें।

error: Content can\\\'t be selected!!