स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन चंडीगढ़ ने तिरंगा पार्क में स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देकर मनाई गांधी-शास्त्री जयंती

लोग सिर्फ 2 अक्तूबर को ही नहीं, हमेशा याद करें ऐसी शख्सियतों को: केके शारदा

CHANDIGARH, 2 OCTOBER: स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन चंडीगढ़ ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सैक्टर-17 स्थित तिरंगा पार्क में स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि सैक्टर-17 स्थित तिरंगा पार्क में चंडीगढ़ के सभी स्वतंत्रता सैनानियों और सेना के उन सैनानियों के नामों की शिला स्थापित है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी। स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष केके शारदा के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन और रघुपति राघव राजा राम गाकर उन्हें याद किया। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री, जिन्होंने जय जवान- जय किसान का नारा दिया, को भी नमन किया।

इस मौके पर स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष केके शारदा ने कहा कि इन शख्सियतों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि इनके पद चिन्हों पर चलें। सिर्फ 2 अक्तूबर को ही नहीं, हमेशा इन जैसी महान शख्सियतों को याद किया जाए।

error: Content can\\\'t be selected!!