सेक्टर-35 में लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, डेढ़ सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई

CHANDIGARH, 12 MARCH: मानव कल्याण परिसर चंडीगढ़ द्वारा क्वाइट ऑफिस मार्केट सेक्टर-35 के साथ मिलकर आज मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मानव कल्याण परिसर का यह 157वां कैम्प था, जिसमें करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में लोगों को मुफ्त दवा भी दी गईं। इस दौरान आंख, कान, दांत, ईएनटी का चेकअप व आयुर्वेद, होम्योपैथी, फिजियोथैरेपी का मुफ्त परामर्श दिया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसई एचएस बराड़ व आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता मौजूद रहे। पंजाब & सिंध बैंक के एजीएम मोहिंदर सिंह, सविंदर परिहर, गोपाल वर्मा, डॉक्टर राजीव कश्यप व मोहिन्दर सावन ने अतिथि के तौर पर शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता ने कहा कि जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए दूर नहीं जा सकते तथा वर्किंग वाले दिन अस्पतालों में बहुत भीड़ होने के कारण परेशान होते हैं, उनके लिए ऐसे कैम्प बहुत लाभदायक व सुविधाजनक होते हैं। उन्होंने इस स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों का हेल्थ चेकअप करने वाले सभी डॉक्टरों तथा शिविर के आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content can\\\'t be selected!!