CHANDIGARH, 20 AUGUST: नक्षत्रा 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज और जोश ऐप के संयुक्त तत्वावधान में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 4 सितंबर को राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का महाकुंभ आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश से पराविद्याओं से संबंधित एवं वैदिक ज्योतिष के ख्याति प्राप्त विद्वान देश-विदेश के विभिन्न विषयों पर पर मंथन करेंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मुफ्त ज्योतिष सलाह की रजिस्ट्रेशन के लिए फ्री एस्ट्रोलॉजी हेल्पलाइन 9876451133 / 9814077823 पर मैसेज के जरिये करवाई जा सकती है।
संस्थान के संस्थापक डॉ. बबिता व डॉ. रजनीश सूद ने बताया कि मानव जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी संस्कारों में ज्योतिष की महत्ती भूमिका होती है। सनातन धर्म के अनुसार संपूर्ण मानव जीवन में घटित होने वाले घटनाएं ज्योतिष पर ही आधारित है। वैदिक ज्योतिष भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अभिन्न अंग है। संपूर्ण ब्रह्मांड की खगोलीय घटनाओं की सटीक जानकारी ज्योतिषियों द्वारा ही की जाती है। हमारा ज्योतिष विज्ञान से कई गुणा आगे चलता है। प्रख्यात ज्योतिषियों द्वारा की गई भविष्यवाणियां सैकड़ों वर्षों बाद भी सत्य साबित होती है। मानव जीवन में ज्योतिष के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए यह सम्मेलन का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।