पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा और वार्ड-17 के AAP उम्मीदवार दमनप्रीत सिंह ने CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्य जवानों को दी श्रद्धांजलि

CHANDIGARH: तमिलनाडु में कल हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों की मौत से जहां पूरा देश गहरे शोक में डूबा है, वहीं चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के तमाम उम्मीदवारों ने आज शोक स्वरूप अपना चुनाव प्रचार बंद रखकर पार्टी के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वार्ड नम्बर-17 में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में AAP के राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा तथा इस वार्ड के लोकल उम्मीदवार सरदार दमनप्रीत सिंह बादल के अलावा पार्टी प्रधान प्रेम गर्ग, शास्त्री मार्केट सेक्टर-22 के प्रधान जसविंदर नागपाल लाटी अपने सहयोगियों व बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उपस्थित हुए तथा CDS जनरल बिपिन रावत तथा उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि इस हादसे से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। देश ने अपना सबसे बड़ा वीर सपूत तथा 11 अन्य जांबाजों को इस हादसे में खो दिया। इसलिए आज पूरा देश शोकमग्न है और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

error: Content can\\\'t be selected!!