चंडीगढ़ में कई बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला न मिलने को लेकर डीपीआई से मिलीं पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास

स्कूलों में सेक्शन बढ़ाने और सेल्फ डिफेंस को अनिवार्य विषय बनाने की मांग की

CHANDIGARH, 17 APRIL: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में हर बच्चे को एडमिशन मिलने और सेल्फ डिफेंस को पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय बनाने की मांग को लेकर आज पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने डीपीआई स्कूल हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ से मुलाकात की।

कमलेश बनारसीदास ने डीपीआई से कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है परंतु चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में कई बच्चों को दाखिला नहीं मिल रहा है। ऐसे में हर बच्चे को शिक्षा कैसे मिलेगी। इन बच्चों से कहा जाता है कि वह अपने एरिया के स्कूल में दाखिला लें। जब वे अपने एरिया के स्कूल में जाते हैं तो वहां सीटें फुल हो जाने का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया जाता है। दूसरे एरिया के स्कूल में दाखिला मिलता नहीं। इस स्थिति में ये बच्चे क्या करें। कमलेश बनारसीदास ने कहा कि ऐसे तो इन बच्चों का भविष्य ख़तरे में है। उन्होंने डीपीआई से मांग की कि या तो स्कूलों में सेक्शन बढ़ाए जाएं या फिर आदेश जारी किए जाएं कि कोई भी बच्चा चंडीगढ़ के किसी भी सरकारी स्कूल में एडमिशन ले सकता है। एरिया की बाउंड्री खत्म की जाए, ताकि सभी बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला मिल सके।

पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने डीपीआई से यह भी कहा कि आजकल के माहौल में बच्चों को स्कूल स्तर से ही सेल्फ डिफेंस सीखना जरूरी होना चाहिए। सेल्फ डिफेंस को पाठ्यक्रम में जरूरी विषय बनाया जाए। डीपीआई ने गंभीरता से उनकी बात सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करेंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!