वन विभाग का क्षेत्रीय मैनेजर 30,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

CHANDIGARH, 8 NOVEMBER: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को ज़िला जालंधर के कस्बा फिल्लौर में पंजाब वन विभाग के क्षेत्रीय मैनेजर के तौर पर तैनात सुखमिन्दर सिंह हीरा को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को वन ठेकेदार बलकार सिंह निवासी गाँव कालस कलाँ, ज़िला लुधियाना द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की आर्थिक अपराध शाखा ( ई.ओ.डब्ल्यू.) लुधियाना के पास पहुँच कर आरोप लगाया कि उक्त वन अधिकारी ने उसकी फर्म को अलाट किये टैंडर के अंतर्गत वृक्षों की कटाई के बदले उससे 35,000 रुपए बतौर कमीशन देने की माँग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त सुखमिन्दर सिंह ने उसको धमकाया है कि यदि उसने इस कमीशन की अदायगी न की तो भविष्य में उसको ऐसा कोई टैंडर अलाट नहीं करने देगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुये बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था परन्तु मजबूरन उसको पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए उक्त वन अधिकारी को देने पड़े और अब वह बकाया पैसों की माँग कर रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ई.ओ.डब्ल्यू. लुधियाना की एक टीम ने उक्त वन अधिकारी को दो अधिकारियों के गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 30,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। 

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole