चंडीगढ़ में पहली कुमाऊं प्रीमियर लीग का आयोजन 23 जून से

कुमाऊं सभा की एरिया कमेटी खुड्डा अलीशेर करेगी यह आयोजन: पांडेय

CHANDIGARH, 17 JUNE: कुमाऊं सभा चंडीगढ़ की एरिया कमेटी खुड्डा अलीशेर द्वारा पहली कुमाऊं प्रीमियर लीग ( KPL) का आयोजन 23 जून को पंजाब यूनिवर्सिटी के खेल मेदान सैक्टर-14 चंडीगढ़ में किया जाएगा।

शशि प्रकाश पांडेय

कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी शशिप्रकाश पांडेय ने बताया कि यह आयोजन कुमाऊं सभा की सैंटर बाॅडी की सहमति से होना तय हुआ है। प्रधान मनोज रावत, महासचिव दीपक परिहार, कैशियर नरायण सिंह रावत की सहमति से एरिया कमेटी खुड्डा अलीशेर यह आयोजन करेगी। खुड्डा अलीशेर एरिया कमेटी के प्रधान सुंदर मेहता व उनकी पूरी टीम व टीम के कप्तान प्रकाश फुलारा व कुमाऊं सभा की एरिया कमेटियों के प्रधान महासचिव व उनकी पूरी कार्यकारिणी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने को मौजूद रहेंगी। इस प्रीमियर लीग में कुमाऊं सभा की 14 एरिया कमेटियों की 14 टीमें खेलेंगी। विजेता टीम को ट्राफी और 3100 रुपए की राशि, उपविजेता टीम को 1500 रुपए और ट्राफी, मैन ऑफ द सीरीज ट्राफी, मैन ऑफ द मैच ट्राफी दी जाएगी। प्रत्येक मैच सुबह 6 बजे शुरू होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!