फैक्ट चैक: झूठी है ‘नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए’ वाली खबर

CHANDIGARH: सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर वायरल हो रही किसी बेनामी हिंदी अखबार की कटिंग, जिसके अनुसार ‘नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए: आयोग’ सम्बन्धी ख़बर पूरी तरह झूठी है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपए: आयोग’ वाली ख़बर बड़े स्तर पर वायरल हो रही है, जिस सम्बन्धी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जांच की गई और पाया गया कि यह ख़बर मनगढ़ंत और कोरा झूठ है।

प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से इस तरह की कोई भी हिदायत अभी तक नहीं दी गई है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि यदि कोई इस तरह का भ्रम डालने वाला सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होता है तो उस संबंधी भारत निर्वाचन आयोग और कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब को सूचित किया जाए। मतदान सम्बन्धी नए आदेशों के बारे में सटीक जानकारी  ceopunjab.gov.in  वैबसाइट से भी हासिल की जा सकती है।

error: Content can\\\'t be selected!!