Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘पंजाब में 23 दिसंबर से आचार संहिता, 4 फरवरी को चुनाव’ वाली खबर झूठी

CHANDIGARH: सोशल मीडिया पर एक गुमनाम पंजाबी अखबार की ‘‘पंजाब में 23 दिसंबर से आचार संहिता, 4 फरवरी को चुनाव’’ बताने वाली झूठी ख़बर वायरल हो रही है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर फैलाई जा रही इस ख़बर की जाँच की है और इसको पूरी तरह बेबुनियाद और मनघढ़ंत पाया गया है।

प्रवक्ता ने राज्य के लोगों को यह भी अपील की कि यदि उनको भविष्य में सोशल मीडिया पर ऐसा कोई गुमराह करने वाला संदेश या ख़बर वायरल होती नजऱ आती है तो वह भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब के कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने कहा कि लोग नए चुनावी आदेशों के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने हेतु अधिकृत वैबसाईट ceopunjab.gov.in पर जा सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!