हर व्यक्ति साल में कम से कम एक हजार रुपए के खादी उत्पाद जरूर खरीदेः केके शारदा

CHANDIGARH: हैंडलूम दिवस के मौके पर ‘टीम जड़ों से जुड़ो’ संस्था ने जीरकपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में खादी से 50 साल से अधिक समय से जुड़े आचार्यकुल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गांधी स्मारक निधि चंडीगढ़ के पूर्व चेयरमैन केके शारदा उपस्थित हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन में खादी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर केके शारदा ने लोगों से खादी को अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधीवादी केके शारदा।

केके शारदा ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक हजार रुपए के खादी उत्पादों की खरीद जरूर करनी चाहिए। इससे हमारे बुनकर और कतिनों की भी मदद होगी तथा हैंडलूम का काम करने वाले कारीगरों का उत्साह बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में ‘टीम जड़ों से जुड़ो’ संस्था के पदाधिकारियों ने केके शारदा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मोना जैसवाल तथा श्रीमती वरिंदर कौर थांडी थीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने खादी अपनाने का संकल्प भी लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!