चंडीगढ़ की कर्मचारी यूनियनों ने केंद्रीय गृह मंत्री के नाम सत्यपाल जैन को सौंपा ज्ञापन

CHANDIGARH, 26 FEB: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 27 मार्च को चंडीगढ़ में कर्मचारियों के लिए केंद्रीय वेतनमान एवं सेवा नियम लागू करने की घोषणा की थी एवं 29 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभी तक चंडीगढ़ प्रशासन केंद्रीय वेतनमान लागू नहीं कर पाया है। इस देरी के चलते चंडीगढ़ के समस्त कर्मचारी बहुत लंबे समय से परेशान हैं।

विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा एवं चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा कि प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण 11 माह के बाद भी अभी तक केंद्रीय वेतनमान लागू नहीं किए गए हैं। नियमों में असमंजस के कारण कर्मचारियों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर शीघ्र केंद्रीय वेतनमान लागू नहीं किये गये तो मजबूरन चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।      इस दौरान टीचर्स यूनियन के सोहनलाल, विजयपाल, नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन जीएमसीएच 32 से डबकेश कुमार, संदीप यादव, दिग्पाल सिंह, एनेस्थेसिया टेक्निकल स्टाफ यूनियन, जीएमसीएच 32 से अनिल कुमार, रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन जीएमसीएच 32 से डॉ. आशाली कालिया, डॉ. उमंग, डॉ. जैसमीन कौर, जीएमएसएच 16 नर्सेज यूनियन से ओमप्रकाश, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!