CHANDIGARH: मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी बैठक सत्येंदर कुमार सहदेव की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभा के आगामी चुनाव जल्द करवाए जाने पर फैसला हुआ व चुनाव हेतु वरिष्ठ सदस्य डॉ. ओपी वर्मा की अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन हुआ जिसमें हरबंस लाल, संदीप वर्मा, रविन्दर वर्मा, सुरेश वर्मा व शिवम वर्मा को सदस्य बनाया गया। बाद में डॉ. ओपी वर्मा की अध्यक्षता में चुनाव समिति द्वारा चुनावों पर चर्चा की गई व सभा के चुनाव के लिए 21 फ़रवरी की तिथि निश्चित की गई।
इस संबंध में चुनाव समिति द्वारा चुनाव सूचना व कार्यक्रम सदस्यों को दे दिया तथा साथ ही सदस्य सूची भवन के सूचना पट्ट पर लगा दी गई। चुनाव कार्यक्रमानुसार 7 फ़रवरी को सदस्यता सूची को अन्तिम रूप दिया जाएगा। 14 फ़रवरी को सांय 5 बजे तक सदस्य अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं जिनकी जांच 16 फ़रवरी को होगी। 19 फ़रवरी तक नाम वापिस लिए जा सकेंगें व 21 को मतदान होगा जिसके तुरंत बाद मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि संस्था के चुनाव पिछले वर्ष होने तय थे परन्तु महामारी के कारण स्थगित करने पड़ गए थे।अब स्थिति सामान्य होते देख कर चुनाव करवाए जा रहें हैं।