बुड़ैल में हुआ ईद मिलादुलनबी का जलसा: देश में सौहार्द-सदभाव बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय हर वक्त आगे- हाफिज अनवार उल हक

CHANDIGARH: शहर में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुलनबी के अवसर पर जलसे का आयोजन किया। मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-45 स्थित बुड़ैल में किया गया। यहां साबरी मस्जिद से खलीफा नईम साबरी की सिदारत में मिलादुलनबी की शान में एक जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की।

इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज अनवार उल हक और कांग्रेस सचिव हाजी ज़ाहिद परवेज खान इस मुकदस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान अपनी तकरीर में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हाफिज अनवार उल हक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में अमन-शांति एवं सदभाव बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय हमेशा व हर वक्त आगे रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ विघटनकारी ताकतें देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे वक्त में देश में सौहार्द को बनाए रखने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक के कंधे पर है।

error: Content can\\\'t be selected!!