CHANDIGARH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज तीनों नए कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा को आम आदमी पार्टी ने अहंकार की हार तथा किसानों की जीत करार दिया है। आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि आखिरकार अहंकारी मोदी सरकार को किसानों के संकल्प व दृढ़ आंदोलन के आगे झुकना ही पड़ा। इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं।
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि प्रजातंत्र में प्रजा सर्वोपरि है, घमंड और अहंकार का कोई स्थान नहीं है, यह आज सिद्ध हो गया। आखिर मोदी सरकार को प्रजातंत्र की ताकत के आगे झुकना ही पड़ा। छाबड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी देनी चाहिए थी व उनके परिवारों को पांच करोड़ का मुआवजा भी देने का फैसला करना चाहिए था। साथ ही लखीमपुरी खीरी की घटना पर अपनी कैबिनेट के आरोपी मंत्री को बर्खास्त करने की घोषणा के साथ आंदोलन को बदनाम करने वाले बीजेपी नेताओं की ओर से माफी भी मांगनी चाहिए थी लेकिन मोदी ने यह न करके किसानों के घावों को हरा ही छोड़ दिया है। छाबड़ा ने कहा कि किसान इस आंदोलन में मोदी सरकार की तरफ से मिले दर्द को कभी भुला नहीं पाएंगे तथा आगामी चुनावों में भाजपा को किसान इसका अहसास भी करा देंगे।