JOSHIMATH: उत्तराखंड में आज एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 बताई जा रही है। जोशीमठ (Joshimath) से करीब 31 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम (WSW) में आज सुबह 5:58 बजे यह भूकंप आया। हालांकि अभी तक इस भूकंप से राज्य में कहीं से भी किसी जानमाल की खबर नहीं है।
भूकंप के दौरान उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा आदि जिलों में तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही। बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है तथा भूकंप के जोन 5 में आता है।
इससे पहले अगस्त में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जबकि 24 जुलाई को देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले पिथौरागढ़ में भी 28 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।