CHANDIGARH: भारत चुनाव आयोग नई दिल्ली की हिदायतों के अनुसार पंजाब में योग्यता तारीख़ 01.01.2021 के आधार पर फोटो वोटर सूची और सर्विस वोटर सूची के आखिरी भाग की ड्राफ्ट पब्लीकेशन 16.11.2020 को कर दी गई है।
यह जानकारी आज यहाँ मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्य भारत चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के साथ इस सम्बन्धी कोविड-19 को मुख्य रखते हुए तारीख़ 13 नवंबर 2020 को वर्चुअल मीटिंग की गई और पंजाब राज्य की समूह मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों को 117 विधान सभा चुनावी हलकों की ड्राफ्ट फोटो वोटर सूचियों संबंधी जानकारी दे दी गई थी और भारतीय चुनाव आयोग की मंजृूरी के उपरांत ड्राफ्ट फोटो वोटर सूचियों की एक-एक सी.डी. (बिना फोटो) डाक के द्वारा भेज दी थी।
ये भी पढ़ेंः चुनाव आयोग ने सोनू सूद को पंजाब का स्टेट आइकन बनाया