CHANDIGARH: प्रतिष्ठित शायर और निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी डा. चंद्र त्रिखा ने आज अपने ऑफिस मे प्रसिद्ध साहित्यकार सुभाष भास्कर के नव प्रकााशित कहानी संग्रह ‘सकारात्मक’ सोच का विमोचन किया। लेखक को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि उनकी कहानियाँ पाठकों को नई दिशा देगी।
कहानी संग्रह में कुल 17 कहानियाँ है इन कहानियों को पंजाबी से हिंदी में अनुवाद प्रेम विज, डा. दलजीत कौर, डा. शशि प्रभा, डा. सुशील हसरत नरेलवी, डा. प्रज्ञा शारदा, ललिता पुरी, राजेश पंकज और आर.के.भक्त ने किया है। इस अवसर पर डा. विनोद शर्मा, डा. पंकज मालवी, डा. विजेंद्र, सीमा गुप्ता, नीरू मित्तल आदि उपस्थित थे।
प्रेम विज भास्कर जी का परिचय देते हुए बताया कि अब तक उनकी 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैै। उन्हें अनेक पुरस्कार और अवार्ड भी मिल चुके है। ये पुस्तक अभिषेक पब्लिेकशनज चंडीगढ़ द्वारा प्रकाशित की गई है।