डॉ. दीप्ति मदान को मिला ASLIP लेडी क्राउन मैंबर अवार्ड

एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन प्रोफेशनल्स ने सीएसआईआर-आईएमटेक चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया राष्ट्रीय सम्मेलन

पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले पेशेवरों को विभिन्न श्रेणियों में किया गया पुरस्कृत

CHANDIGARH, 18 NOVEMBER: एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन प्रोफेशनल्स (ASLIP) ने सीएसआईआर-आईएमटेक चंडीगढ़ के सहयोग से ‘तकनीकी सफलता और पुस्तकालय: वर्तमान और उससे आगे’ विषय पर अपना दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। इस मेगा ईवेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से लाइब्रेरी पेशेवरों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में डॉ. रविंदर कुमार कोहली, कुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली (पंजाब), डॉ. कार्तिकेयन सुब्रमण्यम, सीएसआईआर-आईएमटेक, चंडीगढ़ के कार्यवाहक निदेशक, प्रो. एच.आर. चोपड़ा, पूर्व प्रोफेसर, डीएलआईएस, चंडीगढ़ डॉ. आर.पी. कुमार, एएसएलआईपी के अध्यक्ष और डॉ. राजकुमार, एएसएलआईपी सचिव, डॉ. के.पी.एस. सेंगर, प्रमुख, ज्ञान संसाधन केंद्र, सीएसआईआर-आईएमटेक आदि प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए।

इस मौके पर ASLIP की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया गया। डॉ. पी. विसाखी, प्रमुख, ज्ञान संसाधन केंद्र, आईआईएसईआर मोहाली सम्मेलन के निदेशक थे और डॉ. सीमा परमार, उप पुस्तकालयाध्यक्ष, सीसीएसएचएयू, हिसार प्रतिवेदक जनरल थीं। सम्मेलन के मुख्य आकर्षण विभिन्न समकालीन और भविष्य के उप-विषयों पर सात तकनीकी सत्र, आमंत्रित व्याख्यान, पुरस्कार समारोह, ASLIP क्विज, ASLIP प्रतिभा प्रतियोगिता, ASLIP कार्यकारी के साथ फायर चैट, कल, आज और कल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पुरस्कार समारोह के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. बी.पी. यादव, पूर्व प्राचार्य, सरकारी कॉलेज, चंडीगढ़ थे। इस दौरान पुस्तकालय विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले पेशेवरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें ASLIP @80 सम्मान पुरस्कार (प्रो. हंस राज चोपड़ा), ASLIP अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय रत्न पुरस्कार (प्रो. आर. डी. मेहला), ASLIP लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (प्रो. संगीता गुप्ता), ASLIP वरिष्ठ लाइब्रेरियन पुरस्कार (श्रीमती मीनाक्षी भाटिया), ASLIP प्रगतिशील लाइब्रेरियन पुरस्कार (डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव), ASLIP सर्वश्रेष्ठ स्कूल लाइब्रेरियन पुरस्कार (श्रीमती अंजू मोहन), ASLIP पुरुष व्यक्तित्व पुरस्कार (प्रो. मनोज कुमार वर्मा), ASLIP महिला व्यक्तित्व पुरस्कार (डॉ. सीमा परमार), ASLIP पुरुष क्राउन सदस्य पुरस्कार (किशोरी मोहन प्रसाद), ASLIP महिला क्राउन सदस्य पुरस्कार (डॉ. दीप्ति मदान), ASLIP गीत (सुश्री पूजा सराफ) और कई अन्य पुरस्कार शामिल थे।

इस अवसर पर आयोजित की गई ASLIP क्विज का समन्वय डॉ. दीप्ति मदान ने किया। इसी तरह की अन्य रोमांचक गतिविधियों में ASLIP प्रतिभा प्रतियोगिता (डॉ. आरपी कुमार और डॉ. प्रीति शर्मा द्वारा समन्वयित), डॉ. सीमा संजना शर्मा द्वारा कल, आज और कल और डॉ. नीज़ा सिंह द्वारा समन्वित ASLIP कार्यकारी के साथ फायर चैट शामिल थीं। सभी सात सत्र विचारपूर्ण और संवादात्मक थे। इनके अलावा, क्या तकनीकी परिवर्तन को तेजी से स्वीकार करने से निकट भविष्य में लाइब्रेरियन विलुप्त हो जाएंगे ? इस पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। सम्मेलन के पहले दिन प्रतिनिधियों के लिए एक मनोरंजक संगीतमय रात का भी आयोजन किया गया था। सम्मेलन का समापन बौद्धिक समापन सत्र के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अजय रंगा, प्रोफेसर डीन, चिकारा स्कूल ऑफ लॉ, चितकारा विश्वविद्यालय, पंजाब ने की। इस सत्र में सीएसआईआर-आईएमटेक के कार्यवाहक निदेशक डॉ. कार्तिकेयन सुब्रमण्यन, ASLIP के अध्यक्ष डॉ. आरपी कुमार और ASLIP के सचिव डॉ. राजकुमार जैसे अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सम्मेलन की रिपोर्टर जनरल डॉ. सीमा परमार ने दो दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

error: Content can\\\'t be selected!!