पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने कहा- भाजपा के सत्ता में आने के बाद लोगों की आवाज उठाना भी गुनाह हो गया, संविधान की रक्षा करना ही आज बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि
CHANDIGARH, 6 DECEMBER: भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के निर्माता स्वर्गीय बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज यहां रामदरबार कालोनी में चंडीगढ़ की पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने कहा कि बाबा साहब ने सिर्फ दलितों के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिए। महिलाओं को भी एक समान अधिकार दिए। एक समय देश में महिलाओं को वोट तक का अधिकार नहीं था लेकिन डॉ. अंबेडकर ने किसी भी प्रकार का भेदभाव किसी भी जाति, धर्म, समुदाय या वर्ग के साथ नहीं किया। कमलेश बनारसी दास ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की वजह से ही हम आज इस आजाद देश में कानून के माध्यम से अपने अधिकारों को ले सकते हैं और हमें कहीं पर भी आने-जाने तथा गलत के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने का ओर अपना कारोबार करने की आजादी है परंतु आज की मौजूदा भाजपा सरकार लगता है कि संविधान को ही खत्म करना चाहती है।
कमलेश बनारसी दास ने कहा कि गत 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ आए। हम विपक्षी नेता चाहते थे के हम उनको मिलकर चंडीगढ़ की जनता की समस्याओं से अवगत करवाए परंतु ऐसा नहीं होने दिया गया। 3 दिसंबर को सुबह-सुबह पुलिस ने हमारे घर पर डेरा डाल दिया, ताकि हम मोदी व अमित शाह के दौरे के दौरान कहीं पर भी जाकर अपनी बात न कह सकें। पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने सवाल उठाया कि आज के दौर में हमें यह भी अधिकार नहीं है कि हम नेताओं से मिलकर जनता की बात उन तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के बहुत ऐसे मसले हैं, जो अधिकारियों से हल नहीं हो रहे। बहुत सालों से लटके हुए हैं। चाहे मकान का मलिकाना हक हो, चाहे मकान में नीड बेस चेंज का मामला हो, चाहे लाल डोरे की बात हो, चाहे दुकानों की बात हो, इंडस्ट्रीज वालों की अपनी समस्याएं हैं, जिनको हम प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री के आगे रख सकते थे परंतु हमारा यह अधिकार भी छीन लिया गया।
पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से लोगों का अपनी आवाज उठाना भी गुनाह हो गया है। इसलिए कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पूरी कांग्रेस पार्टी कह रही है कि संविधान खतरे में है। कमलेश बनारसी दास ने कहा कि आज बाबा साहब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम संविधान की रक्षा करें और अधिकारों का हनन होने से बचाएं। इस कार्यक्रम में ऊषा, निशा, लक्ष्मी, शशिकला, मेनका, चंद्रकली, बलजोरी, लकी आदि लोगों ने भी बाबा साहब को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।