फैकल्टी वेलफेयर बॉडी के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कार्यालय जाकर अरुण सूद के माध्यम से केंद्र सरकार का किया धन्यवाद
CHANDIGARH, 1 APRIL: चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू किए जाने से जहां पूरे शहर के कर्मचारियों में खुशी की लहर है, वहीं आज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 के वरिष्ठ डॉक्टरों की फैकल्टी वेलफेयर बॉडी के अध्यक्ष प्रो. हरीश दासरी व महासचिव प्रोफेसर मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में कर्मचारियों के लिए सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू करने के लिए चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रो. पारुल, प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. आनंद गुप्ता, प्रो. सुरेंद्र सिंघल, डॉ. के. डिमरी, डॉ. अजीत सिधाना, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. सबीना नारंग, डॉ. नितिन गुप्ता , डॉ. सुभाष दास व लक्ष्मीकांत तिवारी शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया तथा चंडीगढ़ में सेंट्रल हेल्थ सर्विस रूल्स भी लागू किए जाने की मांग की। अरुण सूद ने सभी को शुभकामनाएं दीं तथा विश्वास दिलाया कि सेंट्रल हेल्थ सर्विस रूल्स भी चंडीगढ़ में लागू करवाए जाएंगे।
इनके अलावा चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन यूटी चंडीगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान बलविंदर सिंह व महासचिव हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद को धन्यवाद प्रस्ताव सौंपा तथा यूटी नर्सिंग स्टाफ यूनियन गवर्नमेंट अस्पताल सेक्टर-16 की तरफ से भी धन्यवाद किया गया।