CHANDIGARH: पंजाब सरकार के मां लक्ष्मी दीवाली पूजा बंपर-2020 के पहले इनाम के एक विजेता द्वारा आज इनामी राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बार दीवाली बंपर का 3 करोड़ रुपए का पहला इनाम दो विजेताओं को दिया जाना था। यानी कि डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए के दो विजेता 18 नवंबर को निकाले गए ड्रा में ऐलाने गए थे। इनमें से टिकट A-844290 के विजेता वरिन्दर पाल ने अपनी टिकट और जरूरी दस्तावेज आज लॉटरी विभाग के पास जमा करवा दिए हैं।
वरिन्दर सुनाम शहर (जिला संगरूर) का रहने वाला है। प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही लॉटरी इनाम का पैसा विजेता के खाते में डाल दिया जाएगा। काबिलेगौर है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी बंपर लॉटरियों के पहले इनामों का ऐलान बिकी टिकटों में ही किया जाता है और ऐसा करने वाला पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां हर बंपर के बाद कोई न कोई व्यक्ति करोड़पति बनता है।