भगवान वाल्मीकि के प्रकाश दिवस पर वार्ड-4 की इंदिरा कालोनी में हुआ भव्य कार्यक्रम
CHANDIGARH, 9 OCTOBER: भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर शहर के वार्ड नंबर-4 की इंदिरा कालोनी में आज वाल्मीकि सभा की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाफिज अनवर उल हक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि चंडीगढ़ के वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता ओमपाल सिंह चावर, नेतराम, सुशांत भट्ट व हाजी जेडपी खान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम में वाल्मीकि सभा के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाफिज अनवर उल हक ने कहा कि आज जिस तरह देश में विघटनकारी शक्तियां समाज को धर्म और जाति के नाम पर आपस में बांटने व लड़ाने की कोशिश कर रही हैं, उसको देखते हुए आज रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने व आपस में लड़ाने की चल रही साजिशों को भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं पर चलकर ही नाकाम किया जा सकता है। हाफिज अनवर उल हक ने इस अवसर पर सभी को भगवान वाल्मीकि के प्रकाश दिवस की बधाई देते हुए वाल्मीकि सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही वाल्मीकि सभा को हमेशा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।