चंडीगढ़ मेयर चुनाव: समझौते पर दिल्ली बैठक में AAP को उलझा आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की

फैसला अब आम आदमी पार्टी के हाथ में, फिलहाल अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही कांग्रेस

Neeraj Adhikari

CHANDIGARH, 4 JANUARY: INDIA गठबंधन के बाद चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) का मिलन जितना सहज समझा जा रहा था, उतना है नहीं। आम आदमी पार्टी की कोशिशों के बावजूद कांग्रेस समझौते के लिए फिलहाल कोई बड़ा कदम नहीं बढ़ा रही है। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और चंडीगढ़ प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक के बाद आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने एक ऐसी शर्त रखकर समझौते की गेंद आम आदमी पार्टी के पाले में डाल दी है, जिस पर आम आदमी पार्टी भी उलझन की स्थिति में है। लिहाजा, चंडीगढ़ कांग्रेस अभी तो मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अपने मात्र 7 पार्षदों के बूते अकेले ही लड़ने की तैयारी कर रही है।

चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव इसी महीने दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में होना है। चंडीगढ़ नगर निगम में इस समय कांग्रेस के पास 7, आम आदमी पार्टी के पास 13, भाजपा के पास 14 और अकाली दल के पास एक सीट है। भाजपा के पास अपने सांसद का भी एक वोट मिलाकर 15 वोटों का बहुमत बनता है लेकिन माना जा रहा था कि यदि INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस चुनाव में हाथ मिला लेती हैं तो इस बार लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा को तगड़ा झटका लग सकता है लेकिन AAP से समझौते को लेकर कांग्रेस का जो रुख आज स्पष्ट रूप से सामने आया है, उसको देखते हुए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भाजपा के लिए लगातार तीसरे साल आसान नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान से संपर्क किया है। इसी सिलसिले में कल और आज कांग्रेस के चंडीगढ़ प्रभारी राजीव शुक्ला तथा अन्य केंद्रीय नेताओं ने चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के साथ बैठक में लक्की से उनकी राय मांगी। इसमें लक्की ने चंडीगढ़ की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और पिछले लोकसभा एवं मेयर चुनावों का वोटिंग रिकार्ड रखते हुए स्पष्ट कह दिया कि वह मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में AAP से हाथ मिलाने को तैयार हैं, बशर्ते आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 में चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा करे। बताया जाता है कि कांग्रेस हाईकमान भी एचएस लक्की की इस शर्त से सहमत है और आम आदमी पार्टी के संबंधित नेताओं को इससे अवगत भी करा दिया है लेकिन AAP से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लिहाजा, अब ताजा अपडेट यह है कि चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कांग्रेस और AAP एकजुट होंगे या नहीं, ये फैसला अब कांग्रेस की शर्त पर आम आदमी पार्टी को करना है।

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने ANewsOffice से बातचीत में AAP से समझौते की अपनी शर्त की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने उनकी राय मांगी थी तो उन्होंने इससे हाईकमान को अवगत करा दिया है। समझौते का निर्णय पार्टी हाईकमान के स्तर पर ही होना है लेकिन ये किसी भी तरह संभव नहीं है कि कांग्रेस मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव AAP के साथ मिलकर लड़े और लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़े। लक्की ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर है तथा चंडीगढ़ को भाजपा के कुशासन से मुक्त कराना चाहती है तो मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भी चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस के समर्थन की घोषणा करे।

error: Content can\\\'t be selected!!