कहा- नई गवर्निंग बॉडी को बने एक माह से ज्यादा हो गया, कई विषय विचार, चर्चा और निर्णय के लिए हैं प्रतीक्षित
CHANDIGARH, 12 DECEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की गवर्निंग बॉडी के सदस्य शक्ति प्रकाश देवशाली ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाने का आग्रह करते हुए कहा है कि लंबे समय से हाउसिंग बोर्ड निवासियों की बहुत सी मांगों पर विचार, चर्चा और निर्णय प्रतीक्षित है।
देवशाली ने कहा कि चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा नई गवर्निंग बॉडी का गठन किए लगभग एक महीने का समय व्यतीत हो गया है लेकिन अभी तक इस नवगठित बॉडी की बैठक नहीं हो पाई है।
देवशाली ने कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित मकानों में रहने वाले लगभग 60000 परिवारों के 3 लाख से अधिक शहरवासी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में आवश्यकता के अनुसार किए गए परिवर्तन के नोटिस से परेशान हैं, जिसके बारे में हाउसिंग बोर्ड की गवर्निंग बॉडी को शीघ्र निर्णय कर उन्हें इस चिंता से मुक्त करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से अपना मासिक किराया/लीज जमा करने में विफल रहे आवंटियों को ‘ऑन द स्पॉट रिलीफ’ के लिए विभिन्न पुनर्वास कॉलोनियों में शिविर आयोजित करने का भी निर्णय करना चाहिए, ताकि एक ओर हाउसिंग बोर्ड को वित्तीय लाभ हो तो दूसरी ओर आवंटियों के मन से आबंटन रद्द होने का डर भी दूर हो। इसके अतिरिक्त सेक्टर 51-ए में सीएचबी फ्लैटों में लिफ्ट की मांग भी बहुत समय से लंबित है इसके लिए ड्राइंग को मंजूरी देने तथा दिनांक 03.01.2023 को संख्या पीए/सीईओ/ईए1/2023/02 के तहत अधिसूचित आवश्यकता आधारित परिवर्तन के खंड 20 में संशोधन करने का निर्णय भी गवर्निंग बॉडी की बैठक में शीघ्र होना चाहिए।
देवशाली ने चेयरमैन चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से गवर्निंग बॉडी की शीघ्र बैठक बुलाने तथा उपरोक्त विषयों को बैठक में ‘एजेंडा’ के रूप में शामिल करने का भी आग्रह किया है।