दिलीप यादव के नेतृत्व में रायपुरखुर्द में किया गया आयोजन
CHANDIGARH, 17 SEPTEMBER: श्री विश्वकर्मा पूजा समिति चंडीगढ़ द्वारा आज रायपुरखुर्द में 13वां विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन समिति के प्रधान दिलीप यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर हवन कर भगवान श्री विश्वकर्मा की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा विधि-विधान से की गई।
इस अवसर पर भाजपा चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टंडन ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद हरजीत सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे तथा जीत सिंह, मंगत राम, दलबीर सिंह, नौनिहाल सिंह सोढी, लक्ष्मण सिंह उपस्थित रहे। दूसरी ओर, समिति द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा का जागरण व भजन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भजन गायकों ने ओम हरे विश्वकर्मा प्यारा, कोटि-कोटि नमन हमारा, हे विश्वकर्मा जय हो तुम्हारी, आदि ’नारायण जय हो तुम्हारी’ जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
समिति के प्रधान दिलीप यादव ने बताया कि समिति द्वारा 13वर्षों से भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाती रही है। उन्होंने बताया कि भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन 18 सितंबर को घग्गर नदी में विधि-विधान से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील ठेकेदार, सिंघासन यादव, संजय झा, पंकज पांडेय, राजन गिरि, अमित कुमार, राजेश्वर यादव, अमोध यादव, राजीव गिरि, कर्म कुशवाहा, मुन्नी लाल, ललित कुमार राऊत, शर्मानंद ठाकुर,जयकरन यादव, जितेन्द्र कुशवाहा, राकेश चौहान, विरेंदर गुप्ता, गुरदेव यादव, पवन यादव ने विशेष योगदान दिया, जिनका वे आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान के पूजन के उपरांत भंडारा भी आयोजित किया गया।