प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए चंडीगढ़ के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने किया आयोजन
CHANDIGARH, 21 SEPTEMBER: मॉर्निंग वॉक ग्रुप सेक्टर-32 चंडीगढ़ ने आज अपना चतुर्थ वार्षिक महोत्सव मनाते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए चंडीगढ़ के प्रांगण में श्री बालाजी का कीर्तन आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा चंडीगढ़ की कई धार्मिक संस्थाओं के सदस्यो ने भी बाबा के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान भजन गायक रविन्द्र शास्त्री और भजन गायिका वैष्णवी शर्मा के भजनों पर श्रद्धालु मंत्र-मुग्ध हो गए।
भजन गायक रविन्द्र शास्त्री ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, संकट मोचन के गायन से की। भजन के माध्यम से श्री बाला जी महाराज को ज्योति के रूप में कीर्तन में आमंत्रित किया ओर बालाजी के भजनों से भक्तों को निहाल किया। उसके बाद ग्वालियर से आई भजन गायिका वैष्णवी शर्मा ने अपने गायन से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया और सभी भक्तों को नाचने व गाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बाबा के 60 फुट ऊंचे दरबार को बहुत ही सुंदर ढंग से फूलों से सजाया गया था। कीर्तन के समापन पर बाबा की आरती के बाद भक्तो को फल ओर मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। संगत के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। श्री बालाजी प्रचार मंडल चंडीगढ़ की कार्यकारिणी एवं सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सभी सदस्यो ने सभी भक्तो का इस उत्सव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।