CHANDIGARH, 1 JANUARY: नव वर्ष के स्वागत में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल द्वारा सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के परिसर में आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक मुनिंदर चंचल चण्डीगढ़ वाले ने प्रभु राम आने वाले हैं…बाबा तेरा मैं गुलाम हो गया… आदि एक से एक भजन गाकर सबको भक्ति रस से सराबोर कर दिया। उन्होंने बाबा जी की महिमा का गुणगान करके श्रद्धालुओं के लिए नववर्ष में मंगल कामना की। तत्पश्चात आरती हुई एवं अटूट भंडारा बरताया गया। मंदिर कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं कि भीड़ लगी हुई थी व सारा दिन असंख्य भक्तों ने बाबा के चरणों में माथा टेका।