दिल्ली के भाजपा सांसद ने सदियों पुराने भारतीय लोकाचार को चोट पहुंचाई: पवन बंसल

चण्डीगढ़ कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार: एचएस लक्की

CHANDIGARH, 23 SEPTEMBER: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने कल संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के एक सांसद को निशाना बनाते हुए दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा करते हुए इसे भारत के जीवंत संसदीय लोकतंत्र में पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है। यहां जारी एक आधिकारक बयान में पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल कल देर शाम अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह को संबोधित कर रहे थे।

इस बात पर जोर देते हुए कि लोकतंत्र के मंदिर में किसी को भी, किसी भी कीमत पर इस तरह की अभद्र और किसी भी समुदाय के प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जा सकती, बंसल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक साथी सांसद के खिलाफ उनके समुदाय को निशाना बनाकर किए गए इस अकारण हमले ने चंडीगढ़ के प्रबुद्ध नागरिकों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद ने अपनी पार्टी की मौन सहमति के चलते भारत में अनादि काल से प्रचलित, इन्सानियत, भाईचारे और आपसी सौहार्द पर आधारित हमारे गौरवशाली और विश्वविख्यात लोकाचार को भी गहरी चोट पहुंचाई है।

इससे पहले दिन में बंसल ने चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की द्वारा सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई एक बैठक को संबोधित किया, जिसमें कांग्रेस के निर्वाचित पार्षदों और पार्टी के टिकट पर पिछले नगर निगम चुनाव लड़ चुके अन्य उम्मीदवारों ने भाग लिया। बैठक में सभी प्रतिभागियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वे अगले कुछ हफ्तों में चंडीगढ़ के सभी 35 वार्डों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के नामांकन को अंतिम रूप दे देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि पार्टी अगला संसदीय चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

error: Content can\\\'t be selected!!