दीपा दुबे ने सनातन धर्म मंदिर-15 में श्रद्धालुओं के साथ मनाई लोहड़ी, किसान आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

CHANDIGARH: चंडीगढ़ के सेक्टर-15 के सनातन धर्म अध्ययन केंद्र मंदिर में आज लोहड़ी का पर्व मनाया गया। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि करोना महामारी के चलते सेक्टर-15 का मंदिर बहुत समय से बंद था लेकिन ईश्वर की असीम कृपा से नववर्ष में मंदिर को भक्तों के लिए खोला गया और आज साल का पहला त्योहार लोहड़ी मनाई गई। इस दौरान जिन लोगों की कोरोना के चलते असामयिक मृत्यु हुई और जिन किसान भाइयों ने किसान आंदोलन में दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी शहादत दी, उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।

किसान आंदोलन की सफलता की प्रार्थना की
इस अवसर पर दीपा दुबे ने प्रार्थना की कि ईश्वर हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और किसान भाइयों का आंदोलन व्यर्थ न जाए। उन्हें इसमें कामयाबी मिले, क्योंकि यह सिर्फ उनकी जीत नहीं, देश के हर नागरिक की जीत होगी। मंदिर कमेटी के महामंत्री लेखराज ने बताया कि पहले की तरह मंदिर में हर महीने लंगर का आयोजन किया जाएगा और अब पहले की तरह ही मंदिर में सभी कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर मंगलवार को भंडारा भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर आकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें और प्रभु का गुणगान करें, जिससे कोविड-19 से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके।
इस कार्यक्रम में मंदिर के प्रधान प्रवीण कृष्ण, मनमोहन सूद, लेखराज, जीके बल्ला, बीवी मित्तल, अंजू, ऋतु , भजन, एससी गुप्ता, माधवी दुबे, शुक्ला, प्रमोद तिवारी, मनु, सुचित्रा , कमलेश, मीणा गर्ग , अब्देश कुमार, हरी कृष्ण, नीलम, संजीव, सुनीता, पूजा आदि मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!