CHANDIGARH: श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (Sri Krishna AYUSH University, Kurukshetra) ने किसी भी कारण से अनुत्तीर्ण रहे 2018 बैच BAMS-1 Professional के विद्यार्थियों को स्पेशल मर्सी चांस (Mercy Chance) देने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल मर्सी चांस की परीक्षाएं वर्तमान पाठ्यक्रम कोर्स के अनुरूप ही 16 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाएगी।
आयुष विश्वविद्यालय (Sri Krishna AYUSH University, Kurukshetra) की परीक्षा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निर्देशानुसार इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। स्पेशल मर्सी चांस की परीक्षाएं 16 अगस्त से वार्षिक परीक्षाओं के साथ निर्धारित समय पर कराई जाएगी। विद्यार्थी परीक्षा फार्म 3 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में जमा करा सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलॉड कर दी गई है। विद्यार्थी 3 अगस्त तक सामान्य परीक्षा शुल्क पांच हजार रुपए और अतिरिक्त शुल्क दस हजार के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीसीआईएम के नियमानुसार विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई सुचारु करने के लिए सिर्फ एक बार स्पेशल मर्सी चांस दिया जाता है।