DC ने नेहरू युवा केंद्र को चंडीगढ़ में नए युवा मंडल बनाने के निर्देश दिए

CHANDIGARH: नेहरु युवा केंद्र चंडीगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से उपायुक्त मनदीप सिंह बरार की अध्यक्षता में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक यूटी गेस्ट हाउस में करवाई गई।  

समिति के सदस्य सचिव एवं जिला युवा समन्यवयक नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ संजना वत्स द्वारा उपायुक्त का पुष्पगुच्छह देकर सम्मानित करते हुए सभी समिति सदस्यों का स्वागत किया गया।

उपायुक्त के साथ साथ अतिरिक्त उपायुक्त नाज़ुक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, निदेशक खेल विभाग, लीड बैंक अधिकारी, अधिकारी एनएसएस, एससीसी तथा  जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, युवा मंडल अध्यक्ष शहीद भगत सिंह युथ क्लब, स्वरमणी युथ वेलफेयर एसोसिएशन , नवभारत सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, ओपन आईज फाउंडेशन, परशुराम युथ क्लब, स्माइल ऑन इच फेस युथ क्लब मौजूद रहे।

बैठक के मुख्य बिन्दु नेहरू युवा केंद्र संगठन चंडीगढ़ भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना पर विचार-विमर्श कर सभी के सुझाव आमंत्रित किए गए। साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त को निदेशक खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़, एनएसएस के साथ युवा प्रगति एवं समस्याओ पर आधारित एक रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए।

अंत में युवा मंडलों का पुन: अवलोकन करने, नए युवा मंडलों का निर्माण करने एवं अधिक से अधिक युवा के साथ संपर्क कर जिले में युवा शक्ति को बढावा देने के सम्बन्ध में नेहरु युवा केंद्र चंडीगढ़ को निर्देश दिए गए । 

error: Content can\\\'t be selected!!