डीएवी कॉलेज-10 चंडीगढ़ में लाइब्रेरी क्लब RAAH ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
CHANDIGARH, 23 FEBRUARY: डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ में लाइब्रेरी और लाइब्रेरी क्लब RAAH ने ‘किस्सा: अपनी कल्पना का सफर’ शीर्षक से एक कहानी कहने और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लाइब्रेरी क्लब RAAH के अध्यक्ष यश सोनी ने कहानियों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि आज सोशल मीडिया के युग में कहानी परंपरा को भी कायम रखा जाना जरूरी है। लाइब्रेरियन डॉ. दीप्ति मदान ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि लाइब्रेरी क्लब RAAH ने इस आयोजन से बचपन में माता-पिता और दादा-दादी से कहानियां सुनने के समय को फिर से याद दिला दिया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रीता जैन ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंग्रेजी विभाग से डॉ. सुनीता पटनायक और डॉ. निष्ठा सक्सेना शामिल थीं। प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में कहानियां और कविताएं सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। इनमें कुछ स्वरचित भी थीं। प्रतियोगिता के विजेताओं ऋषभ (प्रथम), यश (द्वितीय), हिमिका (तृतीय) और अन्नम (सांत्वना) को पवित्र गीता की प्रति और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल ने लाइब्रेरी तथा लाइब्रेरी क्लब RAAH के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों को स्वस्थ साहित्य पढ़ने तथा लिखने की आदत जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन को लेकर स्टूडैंट्स में बहुत जोश और उत्साह दिखा। नंदिनी ने मंच का संचालन किया।