मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई

CHANDIGARH,4 AUGUST: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2023 (सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय एवं आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी)  के लिए विलंब शुल्क 1000 रुपए  सहित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 15 अगस्त, 2023 कर दिया गया है। पहले यह 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षार्थी समय रहते बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकण्डरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देय होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!