CHANDIGARH, 6, AUGUST: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाओं को 9 अगस्त तक स्थगित करने का फैसला लिया है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण पूर्व में भी डी.एल.एड. परीक्षाओं को 5 अगस्त, 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि अब वर्तमान हालात के चलते प्रदेशभर में 9 अगस्त, 2023 तक संचालित होने वाली डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की शेष परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होंगी। परिस्थितियां सामान्य होने पर स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि-पत्र शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। संबंधित परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक व अभिभावक गण समय-समय पर बोर्ड अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर विजिट करें।