CHANDIGARH: पंजाब सरकार राज्य के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण सम्बन्धी अभ्यास करवाने जा रही है। यह खुलासा स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने एक प्रैस बयान के द्वारा किया।
स्वस्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण अभ्यास 8 जनवरी 2021 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मचारियों का जि़ला हस्पताल, सब-डिविजऩल, कम्युनिटी हैल्थ सेंटर और जि़लों के निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जायेगा। कुल 1,57,020 स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
श्री सिद्धू ने कहा कि माईक्रो प्लाण के अनुसार टीकाकरण सम्बन्धी 100 प्रतिशत सैशन साईटों की पहचान कर ली गई है और सभी साईटों में कोविड सम्बन्धी उचित व्यवहार आई.ई.सी. (जानकारी, शिक्षा और संचार) प्रदर्शित किये गए हैं जिससे लाभपात्रीयों को अपेक्षित दिशा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के अभ्यास के लिए मैडीकल और पैरा-मैडीकल स्टाफ को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
टीकों के अवशेष के सभ्यक प्रबंधन के लिए फंक्शनल हब कटर और डिस्पोजेबल बैग्ज़ भी सभी स्थानों पर उपलब्ध करवाए गए हैं। जि़ला और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की टीमें स्टेट टास्क फोर्स की निगरानी में टीकाकरण मुहिम की निगरानी करेंगी।