CHANDIGARH, 10 JANUARY: नगर निगम में पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी ने गाँव दरिया में सड़कों पर लगी पुरानी टाइल्स उखाड़ कर सरकारी डंप में रखने के बजाए चोरी से एक निजी गोदाम में रखने का आरोप लगाया है, जहां से आगे खुर्दबुर्द की जा रहीं हैं। सैनी के मुताबिक उन्होंने जब जेई चरणदास से पूछा कि गाँव दरिया की सड़कों की टाइल्स उखाड़ कर कहां पर डंप की जा रही है तब जवाब मिला कि सरकारी डंप में रखी जा रही हैं, परन्तु जब सैनी ने पूरी पड़ताल की तो पता चला कि सड़क की टाइल्स उखाड़ कर गाँव में ही एक निजी गोदाम में चोरी से रखी जा रही हैं व वहीं से कथित तौर पर राजनीतिक-सरकारी मिलीभगत से टाइल्स आगे बेचीं जा रहीं है। सैनी ने चण्डीगढ़ के प्रशासक से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।