चंडीगढ़ और पंजाब में भी घट रहा कोरोना का प्रकोप, पर सावधानी न छोड़ें लोग

CHANDIGARH: चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना का प्रकोप अब घट रहा है। मौतों और नए कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इससे चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब सरकार ने भी राहत की सांस ली है लेकिन लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा, कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और घर से बाहर सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क लगाना न भूलें।

चंडीगढ़ में मात्र 64 नए मामले
चंडीगढ़ में आज कोरोना के मात्र 64 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। इसके अलावा 94 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। पंजाब में आज 476 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 13 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा 958 लोग ठीक होने के बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए।

error: Content can\\\'t be selected!!